बदायूं, अगस्त 31 -- बदायूं। नगर पालिका के द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया मगर मोहल्ला के एक व्यक्ति ने पुलिया को तोड़ दिया है। जिसकी वजह से मोहल्ला के लोगों को निकलने में काफी दिक्कत हो रही है। सभासद ने पुलिया तोड़ने वाले पर कार्रवाई और पुलिया बनाने की मांग की है। शनिवार को नगर पालिका बदायूं के वार्ड संख्या 23 के सभासद ग्रीश शुक्ला ने नगर पालिका की अध्यक्ष फात्मा राजा को एक शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें कहा है कि शहर के मोहल्ला सैयद बाड़ा निकट शनिदेव मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा पुलिया का निर्माण कराया गया था। पुलिया बिल्कुल सही स्थिति में थी, 27 अगस्त को पता चला कि सैयदवाडा निवासी एक व्यक्ति ने बिना किसी सूचना के पुलिया को तुड़वा दिया। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनि देव मंदिर के निकट गणेशजी की प...