जमुई, मई 26 -- जमुई, नगर संवाददाता मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप शनिदेव मंदिर में रविवार को भगवान शनिदेव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन यज्ञाचार्य पंडित शत्रुघन झा के द्वारा वैदियों का रखन किया गया, उसके पश्चात खंडित पुरानी प्रतिमा का विसर्जन कर नव नूतन प्रतिमा का जलाधिवास, ईखरथाधिवास तथा अन्नाव्धिवास कराया गया। मौके पर जानकारी देते हुए यज्ञाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के समीप शनिदेव मंदिर में कुछ दिन पूर्व भगवान शनिदेव की प्रतिमा किसी कारण वस खंडित हो गया था। जहां नव नूतन प्रतिमा स्थापित करने को लेकर रविवार प्रात: काल से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय आयोजन 27 मई को प्रा...