हरिद्वार, दिसम्बर 20 -- बहादराबाद मार्ग स्थित शनिदेव मंदिर परिसर में शनिदेव चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में कुल 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। राजकीय हरमिलाप मिशन चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. रविन्द्र चौहान के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया। इस ट्रस्ट के पदाधिकारी और सहयोगी अनिल भास्कर, विभाष मिश्रा और हिमांशु बहुगुणा ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानव सेवा की भावना को मजबूत करते हैं। ब्लड बैंक की टीम में रेना नैयर, बेबी सैनी, अकलीम अंसारी, रजनी चौधरी, दिनेश लखेड़ा, वर्णिक, सतीश ठाकुर, दीपक शर्मा सहित इंटर्न डॉ. महिमा, निमिषा और अनमोल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...