बदायूं, नवम्बर 10 -- कुंवरगांव, संवाददाता। गांव हसनपुर में शनिदेव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भक्तजन भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। जिससे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। गांव मे नव निर्मित मंदिर में रविवार को शनिदेव भगवान की प्रतिमा का विधि-विधान पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित की गई। मूर्ति स्थापना से पूर्व भक्तों ने गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर भक्ति धुनों के साथ पूरे गांव का भ्रमण करती हुई पुनः मंदिर पहुंचकर विश्राम लिया। प्रताप भानु शर्मा व अनुज शर्मा ने विधि विधान व मंत्रोच्चारण के साथ शनिदेव की मूर्ति स्थापित कराई। मूर्ति स्थापना का आयोजन ग्राम प्रधान शिवकुमार ने किया। इस मौके पर राजू, ज्ञानेंद्र सिंह, राम रतन म...