प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- देवगलपुर धाम परिसर में शनिदेव महराज और हनुमंत लाल के मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा वाराणसी से आए आचार्य ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच सम्पन्न कराया। पांच दिवसीय अनुष्ठान के समापन समारोह में संयोजक घनश्याम शुक्ल और ओम प्रकाश शुक्ल ने आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। समापन समारोह में पहुंचे जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने मंदिर में दंडाधिकारी शनिदेव महराज, श्रीरामभक्त हनुमान की विधि विधान से पूजन किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. केएन ओझा, प्रमुख पति रामचन्द्र सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रफुल्लसिंह, अनुभव यादव, लालमणि मिश्र, छीरसागर तिवारी, बृजेश सिंह, नीलमणि सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ल, गयापाल सिंह कछवाह, शिवम शुक्ल, रत्नेशशुक्ल, जर्नादन, दिवाकर, सर्वेश शुक्ल आदि ...