एटा, जून 28 -- आषाढ़ मास के तीसरे शनिवार को शनिजात कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। बच्चों का मुंडन कराया गया। भारी भीड़ होने के कारण अनेक श्रद्धालुओं के बच्चे भी बिछड़ गये। बाद में काफी खोजबीन के बाद मिल सके। पार्किंग के नाम पर श्रद्धालुओं से जबरन वसूली की गई। मोबाइल चोरी, जेबकटी की वारदातें भी हुईं। शनिवार को श्रद्धालुओं के उमड़े जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की कड़ी चौकसी से जगह-जगह से श्रद्धालु नगर में प्रवेश नहीं कर सके। दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा से जगह जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने पहुंचकर सामान्य कराकर आवागमन सुचारू कराया। शनिजात को उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने दो किलोमीटर पहले ही बड़े वाहनों को रोक दिया। छोटे वाहनों के आवागमन से मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। ...