बगहा, नवम्बर 27 -- बेतिया। शनिचरी थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के नीयत से 21 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया है। मामले में युवती की मां ने शनिचरी थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। युवती की मां ने बताया है कि 24 नवंबर की शाम वह घर का काम कर रही थी। पुत्री कमरे में पढ़ाई कर रही थी। कुछ देर के बाद वह पुत्री के कमरे में गई तो वह वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन और पूछताछ करने पर उसका कोई अता पता नहीं चला। युवती की मां ने बताया है कि पूछताछ के दौरान पता चला कि उसकी पुत्री दो माह पहले एक मोबाइल फोन धारक से बात करती थी। उक्त मोबाइल फोन धारक सिरसिया थाना क्षेत्र के भैसही का प्रभु कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...