बगहा, अगस्त 29 -- शनिचरी, एक संवाददाता। शनिचरी में पंचायती से पूर्व गुरुवार को दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी, डंडे, भाला और तलवार चले। इससे वहां अफरातफरी मच गई। मारपीट में दोनों पक्षों के एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची 112 मोबाइल टीम ने खून से लथपथ सभी घायलों को योगापट्टी सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने बताया कि सूचना पर 112 मोबाइल टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। किसी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही मामले में कार्रवाई शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार दो पट्टीदारों के बीच पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है। इसको लेकर गुरुवार को पंचायती होनी थी। इसको लेकर पंच समेत लोग एकत्रित हो गये थ...