संतकबीरनगर, दिसम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले की सीमा पर स्थित नाथनगर ब्लाक के अंतिम गांव शनिचरा पूर्वी में विकास योजनाओं का अभाव बना हुआ है। हर गांव के लिए जा रही विकास योजनाएं यहां परवान नहीं चढ़ सकीं। इसके चलते यहां के ग्रामीण समस्याओं का दंश भुगतने को मजबूर हैं। यहां पर चलने को सही ढंग से रास्ता नहीं बना है। जल निकासी, सम्पर्क मार्ग एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल तक नसीब नहीं हो पाया है। सरकारी योजनाओं के संचालन के लिए बनाया गया पंचायत भवन खस्ताहाल होने की स्थिति में आ गया है। सामुदायिक शौचालय की भयावह हालत देखकर हर कोई अचंभित है। इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों की माने तो इस पंचवर्षीय कार्यकाल में कोई ऐसा विकास कार्य नहीं हुआ है जिस पर यहां के ग्रामीण गौरवान्वित महस...