नई दिल्ली, फरवरी 14 -- Sun Horoscope Mercury Transit Saturn: इस समय शनि देव की कुंभ राशि में 3 बड़े ग्रह पैर जमाय बैठे हुए हैं। हाल ही में सूर्य व बुध के गोचर करने से कुंभ राशि में 3 ग्रहों की युति बनी हुई है। शनि देव पहले से इस राशि में विराजमान हैं। ऐसे में 11 फरवरी को बुध और 12 फरवरी को सूर्य गोचर से कुंभ राशि में शनि, बुध व सूर्य की युति बनी है। यह युति कुछ राशियों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा रही है। आइए जानते हैं कुंभ राशि में शनि, बुध व सूर्य की युति किन राशियों के लिए अच्छा समय लाएगी-कन्या राशि कुंभ राशि में शनि, बुध व सूर्य की युति कन्या राशि के जातकों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है। इस राशि के लोगों को व्यापार में सफलताएं मिलेंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी साथ ही धन-लाभ के योग भी बन रहे हैं। मानसिक तनाव कम हो जायेगा। परिवार के ल...