नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Transit Saturn Rashifal Guru, शनि, गुरु की चाल दिवाली के बाद मचाएगी धमाल: कुछ ही दिनों में शनि और गुरु अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। शनि को कर्मफलदाता व गुरु को उनके नाम अनुसार गुरु की उपाधि प्राप्त है। इस समय मीन राशि में शनि व मिथुन राशि में गुरु विराजमान हैं। शनि वक्री चाल व गुरु मार्गी चाल में गोचर कर रहे हैं। जल्द ही दिवाली के बाद दोनों ग्रह अपनी चाल पलटने जा रहे हैं। दिवाली के बाद शनि मार्गी और गुरु वक्री चाल में गोचर करना शुरू देंगे। पंचांग के अनुसार, नवंबर के महीने से शनि मार्गी और गुरु वक्री चाल में गोचर करेंगे। ऐसे में कुछ राशियों के जीवन में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलमकर सकते हैं।रंग लाएगी 3 राशियों की किस्मतमिथुन राशि मिथुन राशि को नवंबर के महीने से शनि मार्गी और गुरु वक्री चाल में गोचर कर लाभ दे सकते हैं...