नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Rashifal Saturn Horoscope Guru Transit: इस समय कर्मफलदाता शनि देव इस समय मीन राशि में वक्री चाल चल रहे हैं। गुरु मिथुन राशि में विराजमान हैं और मार्गी चाल में गोचर कर रहे हैं। पंचांग के अनुसार, नवंबर के महीने में शनि व गुरु की चाल बदलने वाली है। नवंबर के दौरान गुरु वक्री यानि उलटी चाल और शनि मार्गी (सीधी चाल) में गोचर करेंगे। गुरु व शनि की चाल बदलने से कुछ राशियों के जातकों को लाभकारी परिणाम मिल सकते हैं। आइए जानते हैं शनि की सीधी और गुरु की उलटी चाल से किन राशियों को फायदा हो सकता है-शनि, गुरु की चाल दिखाएगी कमाल, इन राशियों को खूब होगा लाभमिथुन राशि शनि की सीधी और गुरु की उलटी चाल से मिथुन राशि वालों को लाभ हो सकता है। आपकी इंकम बढ़ने की संभावना है। आर्थिक स्थिति मजबूत रहने वाली है। घर-परिवार का माहौल खुशनुमा रहे...