विकासनगर, अगस्त 12 -- 12 अगस्त 1997 को देश सेवा के लिए शहीद हुए राइफलमैन भीम सिंह पुंडीर के 28 पुण्यतिथि पर विकासनगर नगर पालिका के टाउन हॉल में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर अपने नायक को याद किया। पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि राइफलमैन भीम सिंह पुंडीर का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। श्रद्धांजलि देने वालों में शहीद की धर्मपत्नी विनीता देवी और उनका परिवार भी मौजूद रहा। उन्होंने भावुक होकर कहा कि भले ही भीम सिंह आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनकी वीरगाथा हमेशा जीवित रहेंगी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हवलदार सुरेश नौटियाल, भूपेंद्र ड...