सीवान, मई 11 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के उखई पंचायत के महादलित टोला में शनिवार को समग्र सेवा के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के उद्देश्य से महादलित परिवारों के बीच विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार के सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों के बीच विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य उक्त परिवार को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है। बीडीओ वैभव शुक्ल ने बताया कि महादलित टोला में कुल 30 परिवार हैं। जिन्हें सत प्रतिशत योजनाओं का लाभ देने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...