फतेहपुर, दिसम्बर 23 -- फतेहपुर. परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन समस्या का सबब बनी है। लाइनों को शिफ्टिंग कराने के साथ जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के डीएम ने निर्देश दिए हैं। जीरो पावर्टी में चिंहित परिवारों के बच्चों का विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन कराने की बात कही। ऑपरेशन कायाकल्प और विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के जर्जर भवन की नीलामी प्रक्रिया पूरी होने पर ध्वस्तीकरण कराने के निर्देश दिए। पीएम श्री के तहत चयनित विद्यालयों में चल रहे निर्माण की गति बढ़ाने और रिपोर्ट से अवगत कराने के बीईओ को निर्देश दिया। निपुण भारत के तहत बच्चों को रेमेडियल क्लास, स्मार्ट क्लास व अन्य सुविधाओं से निपुण बनाए। परिषदीय विद्यालयों से गुजरी...