मेरठ, दिसम्बर 3 -- गृहकर बिल और स्वकर फार्म को लेकर मंगलवार को नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने टाउन हाल में अधिकारियों के साथ बैठक कर गृहकर बिलों के वितरण को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि वार्डो में शत प्रतिशत गृहकर बिलों का वितरण कराया जाए साथ ही गृहकर बिल के साथ ही स्वकर फार्मो को भी वितरण किया जाए। नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समयबद्ध तरीके से बिल न पहुंचने से राजस्व संग्रह पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसलिए सभी ज़ोन प्रभारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। वार्षिक राजस्व लक्ष्य तभी पूरा होगा जब गृहकर, जलकर और अन्य करों की वसूली समय से हो। कहा कि कई वार्डों में बिल वितरण की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि क्षेत्रीय कर निरीक्षक और वार्ड में तैनात मुंशी घर घर जाकर बिल उपलब्ध कराएं और इ...