जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- बीडीओ को निदेश दिया गया कि तीन दिनों के अंदर सभी लंबित आवेदन का डिस्पोजल करना सुनिश्चित करेंगे शत प्रतिशत शौचालय निर्माण की प्रगति निर्धारित अवधि में कराना सुनिश्चित करे जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार प्रभारी उप विकास आयुक्त सह निदेशक, डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभा कक्ष में शनिवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा कर अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन नागरिक पोर्टल पर प्रखंड काको एवं जहानाबाद का आवेदन ज्यादा लंबित है संबंधित प्रखंड समन्वयकों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि तीन दिन...