गाजीपुर, अप्रैल 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। शासन के निर्देश पर शत प्रतिशत लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय कर्मी लाभार्थियों को चिंहित करते हुए आयुष्मान कार्ड बना रहे है। डीजीएम अरविंद यादव ने बताया कि वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के जीवन यापन करने वाले लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उन्होने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सीएमओ कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...