बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- बखरी,निज संवाददाता। प्रखंडस्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को पीएचसी सभागार में की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सन्नी कुमार सौरव ने की। बैठक में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, मिजल्स-रूबेला उन्मूलन अभियान, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम तथा आगामी पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसडीओ ने सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े राष्ट्रीय कार्यक्रम समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे होने चाहिए। विशेषकर पल्स पोलियो और एमआर उन्मूलन जैसे संवेदनशील कार्यक्रमों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही...