चतरा, जून 6 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। ग्लोबल इंडियन कॉलेज गोलकाबर के इंटर आट्र्स के छात्रों का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। इस वर्ष कॉलेज की छात्रा दीपा कुमारी 418 अंक प्राप्त कर अपने कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त की है। वही नंदनी कुमारी 412, पीयूष कुमार 412, बबली कुमारी 408, नयन कुमारी 406, सलमान अंसारी 407 अंक प्राप्त किया । इसके लिए प्रबंधक सह प्राचार्य शिव कुमार ठाकुर सभी विद्यार्थियों , अभिभावकों व सहयोगी शिक्षको को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि सभी के प्रयास से कॉलेज का परिणाम संतोषजनक रहा । इस मौके पर उन्होंने सफल छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है। बेटियों ने बढ़ाया मान, जिला से लेकर प्रखंड तक लहराया परचम राजमिस्त्री की बेटी बनी जिला टॉपर, तो अनाथ काजल ने जिले में तीसरे व प्रखंड में लाई दूसरा स्थान गिद्धौर प्रतिनिधि झारखंड...