गिरडीह, नवम्बर 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्य दयानंद कुमार ने शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में मैट्रिक व इंटर 2026 की परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर मंथन किया गया। इसके लिए रणनीति भी तैयारी की गई। प्राचार्य दयानंद ने बताया कि विषयवार प्रश्नों का मॉडल टेस्ट तैयार कर प्रैक्टिस कराने, पढ़ाई में कमजोर बच्चों को रेमेडियल क्लास कराने, विगत वार्षिक परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का प्रैक्टिस कराने, 75% उपस्थिति के आधार पर ही परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अनुमति देने सहित अन्य विषयों पर शिक्षकों के साथ गहन मंथन किया गया है। बैठक में शिक्षक विवेक कुमार, उपेंद्र कुमार राय सहित कई शिक्षक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...