गंगापार, अप्रैल 26 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा परिणाम घोषित होते ही प्रियदर्शिनी बालिका इंटर कॉलेज जमुनीपुर के छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सुनीता सिंह ने बताया कि विज्ञान वर्ग में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल की शची शुक्ला 88% अंकों के साथ विद्यालय की टॉपर बनी। प्रधानाचार्य आशा शुक्ल ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसी तरह बल्देव प्रसाद उपाध्याय इंटर मीडिएट कॉलेज पिपरी में अध्ययनरत रहें हाई स्कूल के समस्त छात्र एवं छात्राओं का परिणाम 100% रहा। प्रबंधक कंचन उपाध्याय प्रधानाचार्य संजय तिवारी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी बधाइयां दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...