उत्तरकाशी, मई 13 -- मंगलवार को घोषित सीबीएसई इंटर मिडिएट परिक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय धुनगिर पुरोला का परीणाम शतप्रतिशत रहा। घोषित परिणाम के इंटरमीडिट में स्नेहा 91.8 प्रतिशत प्रथम, प्रियांशी रमोला 89.8 प्रतिशत द्वितीय व आयुष कैंतुरा 89.2 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 77 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। उप प्राचार्य हेमलता बिष्ट ने उत्कृष्ट अंक पाने वाले सभी छात्रों को सफलता पर शुभकामनाएं दी व बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला से इंटर परीक्षा में कुल 77 छात्र-छात्राएं मम्मिलित हुए थे जिनमें सभी उर्त्तीण हुए। उन्होंने परीक्षा परीणामों पर विधालय अध्यापकों, अभिभावकों व छात्रों के संयुक्त प्रयास तथा मेहनत की सराहना कर बधाई दी।...