सिमडेगा, अप्रैल 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण मुंडा की अध्‍यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। मौके पर सांसद ने सरकार की योजनाओं को धरातल में उतारते हुए शत प्रतिशत लोगों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। इस दौरान जिले में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। साथ ही जिले के विकास पर एवं जनता समस्‍याओं पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 39 राजस्व ग्राम को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने एवं 100 से 250 तक की आबादी वाले 162 टोलों को सड़क जोड़ने हेतु विभाग को सूची समर्पित की गई है। बैठक में बोलबा- बेलकूबा- टाकबाहर से उड़ीसा सीमा तक वन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य अ...