मिर्जापुर, दिसम्बर 12 -- हलिया। बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को ब्लॉक सभागार में एसआईआर कार्य में लगे सुपरवाइजरों और बीएलओ की बैठक हुई। इस दौरान बीडीओ ने ब्लाक क्षेत्र में शत-प्रतिशत ग्राम पंचायत से स्थानांतरित और मृत मतदाताओं का सत्यापन आज करने का निर्देश दिया। साथ ही चेताया कि अतिमहत्वपूर्ण राष्ट्रीय लापरवाही की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मृतक और बाहर जाने वाले मतदाता या फिर घर पर नहीं मिलने वालों का स्पष्ट विवरण देने के निर्देश दिए। चेतावनी के साथ ही बीडीओ ने सुपरवाइजरों एवं बीएलओ अपने कार्य में को निर्धारित समय सीमा में गंभीरता पूर्वक पूरा करने को कहा। इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ,एडीओ एजी नरेंद्र कानपुरिया, सुनील कुमार, रमेश कुमार, राजेश कुमार यादव आदि रहे।

हि...