सिमडेगा, फरवरी 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। मौके पर डीसी ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस सृजन शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में ई- मास्टर रोल निर्गत की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप की मास्टर रोल जारी करने की बात कही। उन्होंने पंचायत भवन का निरीक्षण कर मनरेगा से संबंधित अभिलेख की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का रिकॉर्ड कीपिंग करने की बात कही। डीसी ने सभी बीडीओ को दीदी बगिया योजना निरीक्षण करने एवं बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। दीदी बाड़ी योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नये लाभुकों का चयन करने की भी बा...