दरभंगा, अक्टूबर 16 -- बिरौल। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर जीविका दिदियाँ पूरी सक्रियता के साथ गांव-गांव जनजागरण चला रही हैं। बसंत जीविका महिला ग्राम संगठन, जगरनाथपुर के तत्वावधान में बुधवार को देवकली धाम के द्रवेश्वर स्थान मंदिर परिसर एवं मनोर भौराम गांव में आयोजित मतदाता जागरूकता सभा में सैकड़ों जीविका दिदियों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि जीविका समूहों की महिलाएं समाज में परिवर्तन की अग्रदूत हैं और अब वे मतदान के प्रति जन-जन को जागरूक कर रही हैं। रैली, चौपाल, रंगोली और संकल्प सभाओं के जरिये हर घर तक यह संदेश पहुँचाया जा रहा है कि "पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।...