बक्सर, सितम्बर 20 -- बक्सर। शहर के एमपी हाईस्कूल में शनिवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं व आमलोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराना और लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति प्रेरित करना था। इस अवसर पर निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेशों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मियों ने मतदाता शपथ लेकर आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। साथ ही प्र...