सीतामढ़ी, नवम्बर 5 -- सीतामढ़ी। विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय के नेतृत्व में सीतामढ़ी सर्किट हाउस से लक्ष्मी हाई स्कूल तक एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, डीसीएम, डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा), डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान), स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न कोषांगों एवं विभागों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर कमला बालिका उच्च विद्यालय, लक्ष्मी हाई स्कूल, कमला बालिका मध्य विद्यालय तथा अन्य निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में बैनर, पोस्टर, तख्तियां और 'शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान, '...