जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का बालिका उच्च विद्यालय अरवल में द्वीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा जिला पदाधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सेविका सहायिका द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित बनाये गये रंगोली का भी जायजा ली गई। साथ ही सेल्फी प्वाइंट के द्वारा मतदाता को भी जागरूक किया गया। इसके तहत शतप्रतिशत मतदान बढ़ाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि अबतक हमलोगों ने एक टीम बनकर कार्य किया है और अब परीक्षा का समय आ चुका है। इस...