लखीसराय, नवम्बर 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लखीसराय जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है। ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत कार्यरत जीविका से जुड़ी दीदियों ने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है। राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है। लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता को जन-आंदोलन का रूप दे दिया है। शुक्रवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में जीविका दीदियों ने रैली, संकल्प सभा, रंगोली, मेंहदी और शपथ कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बड़हिया प्...