जहानाबाद, नवम्बर 10 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वीरा एवं भगवानपुर गांव में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सह वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग राजीव कुमार, जिला स्वीप आइकॉन सह डीपीओ नमामि गंगे अमित कुमार तथा डीपीओ, शिक्षा विभाग गोविंद कुमार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का योगदान अत्यंत आवश्यक है। मतदाता ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति हैं, और प्रत्येक वोट राष्ट्र निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिला स्वीप आइकॉन अमित कुमार ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे 11 नवंबर को अवश्य मतदान क...