साहिबगंज, दिसम्बर 17 -- साहिबगंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय साहिबगंज में बुधवार को सहायक विद्युत अभियंता ज्ञान चंद की अध्यक्षता में बिलिंग और राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में ऊर्जा मित्र व कार्यालय के विभिन्न कर्मी उपस्थित थे। ऊर्जा मित्रों को निर्देशित किया गया कि वे हर महीने सौ प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिजली बिलिंग करें। बिलिंग के दौरान पुराने व खराब विद्युत मीटर वाले उपभोक्ता को चिन्हित करते सूचना दे और बदले में स्मार्ट मीटर लगवायें। विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर भी निर्देश दिया। बड़े बकायेदारों की सूची उपलब्ध कराते उन उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद कराने की हिदायत भी दी। जिससे राजस्व संग्रहण अधिक हो सके। बिजली चोरी व बकायेदारों का कनेक्शन काटने को लेकर लगातार अभियान चलेगा और इसके लिए दोषी उपभोक्ताओं की पह...