खगडि़या, अगस्त 13 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित कज्जलवन, दरियापुर भेलवा, मुरादपुर, माधवपुर, विष्णुपुर, डुमरिया खुर्द एवं जागृति टोला का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने सभी सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता एवं समय पर वितरण की व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किचन संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक जरूरतमंद को भोजन समय पर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। विधायक ने एसडीआरएफ टीम के साथ नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया। नाव से गांव गांव पहुंचकर उन्होंने राहत कार्यों की ज़मीनी स्थिति देखी और प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने जिन कठिनाइयों ...