रांची, अप्रैल 30 -- तोरपा, प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग के स्कूल रूआर 2025 (बैक टू स्कूल कैंपेन) को लेकर बुधवार को तोरपा प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ प्रमुख रोहित सुरीन, बीडीओ नवीन चंद्र झा, सीओ पूजा बिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने किया। कार्यशाला में स्कूलों के शिक्षक और एनजीओ प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम में 5 से 18 वर्ष के बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन व ड्रॉप आउट बच्चों को पुनः स्कूल लाने पर जोर दिया गया। बीडीओ ने सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई। संचालन बीपीओ नरेंद्र कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...