फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। बिजली विभाग द्वारा हाल ही में शुरू की जाने वाली एकमुश्त समाधान योजना में यदि शत प्रतिशत बकाया जमा कर दिया जाता है तो दोआबा की बिजली आपूर्ति में अभूतपूर्व बदलाव आने की उम्मींदे भी जागने लगेंगी। दरअसल मिलने वाली छूट के बाद जितना भी बकाया शेष जमा होना है उससे कम से कम 59 सब स्टेशन का निर्माण कराया जा सकता है। बिजली विभाग में नेवर पेड उपभोक्ताओं के साथ ही लंबे समय से बिजली का बिल न जमा करने वालों की लंबी लिस्ट है। जिनसे कुल 3.52 अरब रुपये जमा करवाया जाना है। वहीं एक उपकेंद्र का निर्माण कराए जाने में करीब छह करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आता है। वर्तमान में बिजली विभाग के कनेक्शन धारकों को 54 उपकेंद्रो से बिजली की आपूर्ति कराई जाती है। लेकिन यदि बकाएदार उपभोक्ताओं द्वारा शत प्रतिशत बकाया जमा करवाया जाता है तो दोआबा...