बरेली, मई 14 -- तहसील में अभी चालीस हजार किसानों की फार्मर आईडी बनी है। शत-प्रतिशत आईडी बनाने को एसडीएम ने तहसील में मीटिंग की। गांवों में कैंप लगाकर किसानों की आईडी बनाई जायेंगी। तहसीलदार ने सीएचसी पर बैठक कर किसानों की आईडी बनवाईं। मीरगंज तहसील में 69373 किसानों की फार्मर आईडी बननी हैं, लेकिन तमाम कोशिश के बाद अभी तक 40000 किसानों की ही फार्मर आईडी बनी हैं। शत-प्रतिशत आईडी बनवाने को एसडीएम तृप्ति गुप्ता एवं तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने मंगलवार को तहसील में कोटेदारों, पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों एवं लेखपालों की मीटिंग की। मीटिंग में अधिकारियों ने गांवों में जाकर प्रधानों का सहयोग लेकर शत-प्रतिशत किसानों की आईडी बनाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि जिन किसानों के अंश तय नहीं हैं, उनको तहसील में भेजें। जिससे उनके अंश निर्धारित हो सक...