गिरडीह, मई 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ केबी कच्छप के नेतृत्व में पंचायत सचिवों एवं आवास निर्माण योजना के कर्मियों के साथ बैठक की गई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत आवासों का शत प्रतिशत प्रगति करने का निर्देश दिया गया। साथ ही 2023-24 में स्वीकृत अधूरे अबुआ आवास को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वितीय साल 2024-25 में आवंटित पीएम आवास के तहत लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों का अभिलेख जमा करने की बात कही गई। 2016 से लंबित व अधूरे पीएम आवासों को पूरा कर उपयोगिता जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीआरओ सह पंचायत सचिव राधेश्याम राणा, प्रखंड समन्वयक अशोक मरांडी, राजीव चौधरी, ऑपरेटर दिलीप तिवारी, पंचायत सेवक बहादुर चौधरी, बिनोद कुमार वर्मा, पवन कुमार साहू, मुकेश कुमार यादव, रामदेव प्रसाद वर्मा आदि...