सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल में सोमवार को एमओआईसी डॉ अभिषेक राज की अध्यक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों की मासीक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अभी सीएचओ और एएनएम उपस्थित थे। मौके पर एईएफआई का ट्रेनिंग भी दिया गया। साथ ही कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर भी कई जानकारी दी गई। मौके पर शतप्रतिशत लाभुक का समय पर टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया। डॉ अभिषेक ने सभी को समय पर सभी कार्यक्रम को करने और प्रगति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। वही अपने क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भर्ती कराने का निर्देश दिया। मौके पर सेवक राम लोहरा, संजय कुमार सहित अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...