काशीपुर, नवम्बर 26 -- काशीपुर, संवाददाता। शरदकालीन गन्ना बुवाई वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित सभी लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सहायक गन्ना आयुक्तों को निर्देश दिए है। साथ ही विभागीय रणनीति के अनुरूप गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि के लिए सक्रिय प्रयास करने को कहा गया। बुधवार को गन्ना एवं चीनी उद्योग कार्यालय सभागार में विभागीय योजनाओं, विकास कार्यों और शरदकालीन गन्ना बुवाई की प्रगति की समीक्षा के बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गन्ना एवं चीनी आयुक्त त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने की। आयुक्त मर्तोलिया ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत आवंटित धनराशि का संपूर्ण उपयोग वित्तीय वर्ष के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सभी चीनी मिलों को उनकी स्थापित क्षमता के अनुरू...