सहरसा, अगस्त 19 -- महिषी एक संवाददाता । शत प्रतिशत बीएलओ द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण करने वाले महिषी विधानसभा के दो बीएलओ को बीडीओ सुशील कुमार ने सोमवार को बीडीओ वेश्म में पाग चादर देकर सम्मानित किया। बीडीओ ने बताया कि 77, महिषी विधानसभा के बूथ संख्या 311 एवं 337 के बीएलओ द्वारा गहन पुनरीक्षण कार्य में 100 प्रतिशत ऑनलाइन इंट्री कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भेलाही पंचायत स्थित बूथ संख्या 311 के बीएलओ मो. इरशाद एवं आरापट्टी पंचायत स्थित बूथ संख्या 337 के बीएलओ सह बीएलओ पर्यवेक्षक सागर कुमार गुप्ता ने अपने बूथ के सभी मतदाताओं के कागजातों का शत प्रतिशत ऑनलाइन कर दिया है। महिषी प्रखण्ड क्षेत्र में ये दोनों पहले बीएलओ बनें, जिन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ शत प्रतिशत कागजात को ऑनलाइन किया है। बीडीओ ने अपने वेश्म में इन दोनों बीएलओ को पाग व ...