बोकारो, जून 6 -- बालीडीह स्थिति सूर्यमल ठाकुर इंटर कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाकर अपना और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। रितु कुमारी ने 391 अंक लाकर स्कूल में टॉप रही। 388 अंक के साथ धीरज कुमार सेकंड टॉपर एवं 386 अंक लाकर सुप्रिया कुमारी विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय के कुल 124 विद्यार्थियों नेपरीक्षा दिया था। जिनमें 88 फर्स्ट एवं 36 सेकंड क्लास से पास हुए। इस परीक्षा परिणाम को लेकर स्कूल सचिव सूर्यमल ठाकुर ने कहा कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शक्षिकाओं ने साबित कर दिया की सही दिशा में निष्ठाक साथ किया गया प्रयास कभी खाली नहीं जाता है। इस सफलता के लिए सभी विद्यार्थी, प्राचार्य एवं सभी शिक्षक गण बधाई के पात्र हैं। वहीं, स्कूल प्राचार्य रोशन रंजन सहित रणजीत सिंह, भावना, स्वाति,...