नवादा, अगस्त 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में अभी तक मानसून की गति सामान्य है, जो जिले की खेती-किसानी को मजबूती दे रही है। अब तक जिले भर में 90.23 प्रतिशत धान का आच्छादन पूर्ण हो चुका है। करीब-करीब शत-प्रतिशत धान आच्छादन के करीब पहुंच चुके नवादा जिले में अब महज एक-दो दिनों में लक्ष्य पा लिए जाने की संभावना बन रही है। अच्छी बात यह है कि अभी भी अगले 07 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है। हर दिन तो नहीं लेकिन छिटपुट बारिश जिले भर में कहीं न कहीं संभावित है। बारिश की आंखमिचौनी के कारण मौसम में तापमान स्थिर बना रहेगा, जबकि उमस बरकरार रहेगी। ऐसे में आम लोगों को उमस वाली परेशानी झेलनी होगी। हालिया दिनों में बारिश की रफ्तार थोड़ी थम गयी सी दिखती है, लेकिन मानसून की गति सामान्य बनी हुई है। जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश हल्की से...