दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व महाअभियान की सफलता के लिए सोमवार को जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान का संचालन जिले के 1314 मौजे में किया जाएगा। इससे भूमि संबंधी विवाद समाप्त हो जाएंगे। डीएम ने सभी सीओ को माइक्रो प्लान, कार्ययोजना बनाकर काम करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीओ को मौजावार जमाबंदी को डाउनलोड कर अल्फाबेटिकल अरेंज कर प्रिंट निकालकर जांच करने का निर्देश दिया। राजस्व कर्मी घर-घर जाकर लोगों को प्रपत्र का वितरण करें। उन्होंने शत-प्रतिशत दाखिल-खारिज करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी सीओ एवं राजस्व अधिकारी पांच से नौ अगस्त के बीच अपने-अपने अंचलों में सभी राजस्व कर्मचारी एवं सभी विशेष...