महोबा, नवम्बर 29 -- महोबा, संवाददाता। एसआईआर सर्वे में बेहतर कार्य करने वाले 12 बीएलओ को सम्मानित किया गया। जिले में 50 फीसदी डिजिटाइजेशन का काम हो चुका है। बीएलओ डोर टू डोर मतदाताओं के फार्म भरवाने का काम कर रहे है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी गजल भारद्वाज ने गणना प्रपत्र बांटकर शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को सम्मानित करते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़े कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिले में 20 बीएलओ ने शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया है। बीएलओ के सहयोग के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक एसआईआर अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा बूथों का निरीक्षण कर नजर बनाकर रखी जा रही है। बीएलओ डोर टू डोर संपर्क कर रहे है। जन सेवा केंद्र संचालकों को भी ...