देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के धनवंतरी सभागार में बुधवार को सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में टीबी मुक्त भारत के लिए टीबी, एनसीडी स्क्रीनिंग की समीक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ की गई। इसमें पथरदेवा, रामपुर कारखाना, देसई देवरिया और तरकुलवा ब्लॉक के सीएचओ ने प्रतिभाग किया। सीएमओ ने लापरवाही पर सभी को फटकार लगाते हुए शत प्रतिशत टीबी स्क्रीनिंग कराने व सभी सीएचओ को सेंटर पर नियमित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी सीएचओ ईमानदारी से कार्य करें एवं समुदाय के बीच कैम्प के माध्यम से टीबी की स्क्रीनिंग करें। टीबी के मरीज को समुचित जानकारी व इलाज में मदद करने, टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करने पर विशेष जोर दिया। टीबी से बचाव, तत...