मऊ, जुलाई 2 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम कैंप कार्यालय पर जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान संबंधित समस्त विभाग शत-प्रतिशत अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं। साथ ही समस्त खंड विकास अधिकारियों को अपने विकास खण्डों में समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को इस दौरान विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, झाड़ियों की कटाई करने, फॉगिंग करने आदि के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा माइक्रो प्लान के हिसाब से प्रथम दिन से ही पूरी मेहनत से कार्य करें। इस दौरान उन्होंने नगरीय क्षेत्र में रेलवे लाइन के आसपास...