सिमडेगा, मई 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में मंगलवार को डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईटीडीए एवं कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सरना-मसना एवं कब्रिस्तान घेराबंदी, धूमकुड़िया निर्माण, तालाब एवं छात्रावास मरम्मति, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित कई अन्य योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति पर विशेष जोर दिया। आईटीडीए निदेशक सरोज तिर्की ने बताया कि अब तक छात्रवृति योजना के लिए कुल 74,529 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 74,019 आवेदनों का विद्यालय स्तर से सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही 60,073 छात्रों...