बलरामपुर, अप्रैल 15 -- बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र श्रीदत्तगंज के कंपोजिट विद्यालय कालू बनकट के न्याय पंचायत अगया बुजुर्ग में मंगलवार को संकुल शिक्षक बैठक आयोजित की गई। जिसमें बुनियादी शिक्षा मजबूती के साथ-साथ नवीन शैक्षिक सत्र में छात्रों का शत प्रतिशत नामांकन कराने सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता व विद्यालय के शैक्षिक परिवेश पर विचार विमर्श किया गया। संकुल शिक्षक बैठक की अध्यक्षता कर्मचारी संयुक्त परिषद देवीपाटन मंडल अध्यक्ष दिलीप चौहान ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक शराफातुल्लाह ने किया। बैठक में न्याय पंचायत के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र व अनुदेशक शामिल हुए। दिलीप चौहान से कहा कि अप्रैल का महीना बच्चों के नामांकन का होता है। सभी अध्यापक अपने-अपने विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दें...