मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 के तहत सीएमआर(चावल) जमा नहीं करने वाले पैक्सों पर सहकारिता विभाग ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जिला सहकारिता पदाधिकारी नवीन मोहन प्रसाद ने शत प्रतिशत चावल जमा नहीं करने वाले पांच पैक्सों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश संबंधित प्रखंडों के (बीसीओ) प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दिया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि 14 सितंबर तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा करने का मौका सात पैक्सों को दिया गया था। इसके बावजूद पांच पैक्सों ने 59.620 टन चावल बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम में जमा नहीं किया है। इस साल जिले में किसानों से समर्थन मूल्य पर 60.988 टन धान खरीद का लक्ष्य मिला था। जिसमें 60 सहकारी समितियों के जरिए 7528 किसानों से 56.747 टन धान की खरीद की गई। सहकार...